कालपी (जालौन)। रविवार को हाइवे रोड में शताब्दी बस को खड़ा करके सवारियों से अभद्रता करने की शिकायत पर इलाकाई पुलिस में आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि शताब्दी बस को सीज करने की कार्यवाही की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली- हमीरपुर रोड पर चलने वाली शताब्दी बस में बैठकर मुसाफिर यात्रा कर रहे थे। रविवार की सुबह कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बस को सड़क पर खड़ा करके चालक सवारियों से अभद्रता करने लगा। झगड़े की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर उप निरीक्षक शफीक अहमद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गम्भीरता से देखते हुए उन्होंने चालक अजय कुमार सेंगर को पकड़ कर शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया तथा शताब्दी बस के कागजात अपूर्ण होने का मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने शताब्दी बस को सीच कर दिया। बताते हैं कि शताब्दी बस के संचालक सवारियों के साथ आए दिन गलत हरकत तथा आरजकता करते रहते हैं। सड़कों में यातायात व्यवस्था को मजबूत करने तथा अराजकता को समाप्त करने के लिए पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदेश है कि सड़क में वाहन अनाधिकृत तरीके से न खड़ा किया जाए। इसको लेकर भी पुलिस सतर्क हो गई है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close
-
गांव के बाहर झाड़ियों में मिला महिला का शवOctober 16, 2023