कोंच

ट्रांसफार्मर में लगी आग,मचा हड़कम्प

कोंच(जालौन)। कैलिया थाना क्षेत्र के गांव भेंपता में ट्रांसफार्मर में अचानक हुई आतिशबाजी में ट्रांसफार्मर धड़ाम हो गया। उससे निकली चिंगारी से खलिहान और सामुदायिक शौचालय भी चपेट में आ गया जिससे वहां पड़े उपलों और कूड़ा में आग लग गई। सोमवार को हुई घटना के बाद वहां अफरातफरी फैल गई और देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। बताया गया है थोड़ी देर पहले ही लाइनमैन ने तकनीकी खामी दूर कर सप्लाई चालू कराई थी। ग्रामीणों के मुताबिक सप्लाई चालू होते ही ट्रांसफार्मर से तेल फैलने लगा और आग लग गई। आग ने खलिहान में पड़े उपलों और कूड़ा-करकट का संसर्ग पाकर विकराल रूप धारण कर लिया। इसके अलावा सामुदायिक शौचालय का पाइप भी जल गया। सूचना पर थाने के हल्का इंचार्ज ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा, दीवान सूरज किशोर यादव, कांस्टेबल अभिषेक सिंह, शिवम यादव आदि भी पहुंच गए थे।

Related Articles

Back to top button