कोंच

समाधान दिवस में आईं 42 शिकायतें

कोंच(जालौन)। शनिवार को तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित किये गये तहसील स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित 42 शिकायतें आये हुए फरियादियों द्वारा दर्ज कराई गईं जिनमें से मौके पर मात्र 4 शिकायतें ही निस्तारित की जा सकी।
सीडीओ अभय सिंह श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किये गये सम्पूर्ण समाधान दिवस में अतिक्रमण, पेयजल, राशन कार्ड, पेंशन, आवास की समस्या के अलावा पुलिस, राजस्व, नगर पालिका, विधुत आदि विभागों से संबंधित शिकायतें सामने आईं।वहीं दर्ज की गईं शिकायतों को लेकर सीडीओ ने संबंधित विभाग के स्थानीय अधिकारियों कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अंदर मौके पर जाकर गुणवत्ता के साथ करें और संबंधित शिकायतकर्ता को आवश्यक जानकारी दें।उन्होंने कहा कि शिकायतों को लम्बित न रखें अन्यथा कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।इस मौके पर एसडीएम कृष्णकुमार सिंह, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति, बीडीओ विपिन कुमार, गौरव कुमार नदीगांव, ईओ नगर पालिका पवन किशोर मौर्य, कोतवाल बलिराज शाही, क्राइम इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष कैलिया अखिलेश द्विवेदी, जेई विधुत गौरव कुमार, जेई नगर पालिका रामवीर सिंह, जेई सिंचाई विभाग अरविंद कुमार, वन क्षेत्राधिकारी अंगद सिंह, आपूर्ति निरीक्षक याकूब हसन, कृषि विभाग से हरदेव प्रसाद, जल संस्थान से राहुल वर्मा, मंडी कार्यालय से रवि कुमार, सीएचसी से डॉ राजेश निरंजन, थाना नदीगांव से आलोक पाल आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button