कोंच(जालौन)। बस ऑपरेटर असोसिएशन उरई-कोंच की चतुरसिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
नव गठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर चतुरसिंह राजपूत को नियुक्त किया गया।उपाध्यक्ष पद राजेश तिवारी राजू, सचिव राजेश दिवौलिया,कोषाध्यक्ष संजीव दुवे, ऑडिटर शान मुहम्मद को बनाया गया। बैठक में शामिल बस ऑपरेटरों ने सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।अध्यक्ष चतुरसिंह ने कहा कि किसी भी बस ऑपरेटर का किसी भी स्तर पर उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और टीम भावना के साथ कार्य किया जाएगा।बैठक में राजेंद्र गुर्जर, सरताजुद्दीन, भूप सिंह, आशीष दिवौलिया,मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।