बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। ग्राम एदलपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरकर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को एदलपुर निवासी सुनीता देवी पत्नी शिवकुमार घर के पास स्थित कुएं में अचानक गिर गईं। ग्रामीणों को कुएं से गिरने की आवाज सुनाई दी तो सभी मौके पर दौड़े और उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने महिला को बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सुनीता देवी को मृत घोषित कर दिया। मृतका के बेटे सुमित और सौरभ ने बताया कि मां अचानक घर के पास स्थित कुएं में गिर गई थीं। आवाज सुनकर जब बाहर आए तो देखा कि मां कुएं में थीं। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।



