जालौन

नगर में पानी निकासी की व्यवस्था ना होने से सड़कों पर भरा पानी

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से नगर पानी पानी हो गया है। पानी की निकासी ठीक न होने के कारण नगर में सी सी मार्गों के ऊपर पानी बहा। सड़कों पर पानी आने के कारण लोग परेशान हुए।
नगर में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। पानी निकासी ठीक न होने के कारण नगर में जल भराव हो जाता है। शुक्रवार को अपरान्ह हुए झमाझम बारिश के कारण नगर पानी पानी हो गया।लगभग एक घंटे की झमाझम बारिश के नगर में जगह जगह पानी भराव की समस्या हो गयी। मोहल्ला बापूसाहब में पंजाब नेशनल बैंक वाली गली, हरीपुरा में लक्ष्मीकांत साहू के मकान से बालाजी वाइपास तक, मुरलीमनोहर में तालाब के पास, फर्दनवीस में महेश सोनी वकील के घर के सामने, नारोभास्कर आदि जगहों पर जल भराव की समस्या पैदा हो जाती है। सड़कों पर पानी बहने के कारण लोगों को सड़क से निकलने में दिक्कत हुई। बापूसाहब मोहल्ले में पंजाब नेशनल, एक्सेज बैंक आदि है। सड़क पर पानी आने के कारण लोगों को निकलने के लिए इंतजार करना पड़ा तथा पानी उतरने के बाद वह बैंक व दुकानों से बाहर निकल सके

Related Articles

Back to top button