बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। समाज में भय फैलाने एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त दो व्यक्तियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया।
एडीएम पूनम निगम ने बताया कि समाज में अराजकता किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी पड़ैया निवासी सत्येंद्र द्विवदी उर्फ ध्रुव महाराज एवं धर्मेंद्र द्विवेदी उर्फ गोविंद महाराज के खिलाफ कई मामले कोतवाली में दर्ज हैं। समाज में लोगों को धमकाना और उनके साथ गाली, गलौज कर मारपीट करके भय व्याप्त करना उक्त लोगों का कार्य है। इस प्रकार की अनैतिक गतिविधियों को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। बताया कि दोनों आरोपियों को 6 मास की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है। जिला बदर के दौरान यदि उक्त आरोपी जनपद की सीमा में पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।