0 सभासद व बजरंग दल पदाधिकारियों के साथ मुहल्लेवासियों ने एसडीएम,सीओ से की शिकायत
कोंच(जालौन)। मुहल्ला जयप्रकाश नगर में पुरानी स्टेट बैंक भवन के ठीक पीछे स्थित प्राचीन संकटेश्वर शिव मंदिर की जगह पर अबैध रूप से गेट लगाकर कब्जा किये जाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मुहल्लेवासियों ने सभासद व बजरंग दल के पदाधिकारियों संग मिलकर एसडीएम व सीओ को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
शुक्रवार को महिला सभासद वंदना यादव व बजरंग दल के जिला सह संयोजक द्वय आकाश उदैनिया व गौरव सोनी के साथ मुहल्ले के जितेंद्र यादव एड,देवेंद्र यादव, केके कश्यप,लखन, रामजी, हिमांशु अग्रवाल,महेंद्र यादव बड़े लला,सुंदर, धर्मेन्द्र यादव,सुनील रायकवार,सोनू यादव आदि ने एसडीएम कृष्णकुमार सिंह व सीओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी को अलग अलग प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उक्त शिव मंदिर काफी प्राचीन है और नगर के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।समय समय पर मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम संपादित किये जाते हैं।उक्त लोगों ने कहा कि मंदिर के ठीक पीछे रहने वाले सोहन अग्रवाल मंदिर के पीछे की दीवार तोड़कर अबैध रूप से अपने घर का दरवाजा मंदिर की जगह पर करने का प्रयास कर रहा है और बिल्डिंग मैटेरियल मंदिर की जगह पर पसार कर कब्जा करना चाहता है।उक्त लोगों ने धार्मिक भावनाओं को देखते हुए एसडीएम व सीओ से उक्त मामले को लेकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।वहीं अधिकारी द्वय ने जांचोपरांत उचित कार्यवाही किये जाने का उक्त लोगों को भरोसा दिलाया है।