बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। रिश्तेदारी में जा रहे लोगों के बीच शराब के नशे में झगड़ा हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी को कोतवाली ले आई। जहां उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई।
जनपद इटावा के प्रदीप कुमार निवासी शिवनगर जमुनाबाग, जनपद औरैया के नगलाराजा निवासी संजय कुमार दूसरे पक्ष से प्रभात कुमार निवासी राजागंज जनपद इटावा रिश्तेदारी में जा रहे थे। गुरूवार की सुबह देवनगर चैराहे पर शराब पीने के बाद तीनों के बीच अचानक झगड़ा होने लगा। गाली, गलौज के बाद तीनों के बीच हाथापाई होने लगी। लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को कोतवाली ले आई। जहां उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई।