अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। दो सालों से लगभग बंद प्राईवेट विद्यालय विषम परिस्थितियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में विद्यालयों की स्थिति को देखते हुये प्राईवेट स्कूल मैनेजमेंट ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भेजते हुये राहत दिलाये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन में बताया कि विगत दो वर्षों से प्राइवेट स्कूल लगभग बन्द की स्थिति में होने के कारण समस्त स्कूल अत्यन्त विषम परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। एक ओर जहाँ बच्चों की शिक्षा एवं उनको बौद्धिक विकास पर बन्द का विपरीत प्रभाव पड रहा है वही दूसरी ओर विद्यालयों में काम करने वाले प्रदेश के लगभग 20 लाख से अधिक शिक्षक, शिक्षकायें एवं कर्मचारी भी भुखमरी की कगार पर है। प्राईवेट स्कूल मैनेजमेंट सरकार के आदेश के क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 07 फरवरी 2022 से कक्षा 01 से 12 तक के विद्यालयों पूर्ववत् संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाये । इस दौरान कोरोना के सभी प्रकार के प्रोटोकॉल का विद्यालयों द्वारा पालन किया जायेगा । उत्तर प्रदेश सरकार की दोहरी नीति से विद्यालय से जुड़े सभी वर्गों में रोष है, जहाँ एक और कोचिंग क्लास, मॉल, जिम, पार्क, भेला शादी एवं 1000 लोगों तक की सभा करने की अनुमति है वहीं मात्र स्कूल कालेज ही बन्द किये गये ।