अमित गुप्ता
कालपी जालौन वन क्षेत्राधिकारी कालपी के पद पर संजय यादव द्वारा पद सम्हाला लिया गया है। नवांगतुक क्षेत्राधिकारी ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार वृक्षारोपण
तथा वन महोत्सव कार्यक्रमों को जोरदार ढंग से अभियान चलाया जाएगा।
सीतापुर, लखनऊ जनपद के बिभिन्न वन रेंज में वह कुशलतापूर्वक ढंग से दायित्व निभा चुके हैं। शासन के निर्देश पर स्थानांतरित होकर कालपी में पदभार ग्रहण करने के बाद जंगलो का जायजा लिया।
नवांगतुक वन क्षेत्राधिकारी संजय यादव ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को गतिशीलता से चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कालपी के वन क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों में नर्सरी बनी हुई है। जिसमें व्यास पौधशाला में दो लाख 5 हजार पौध तैयार की जा रही है। सुल्तानपुर पौधशाला में एक लाख 75 हजार तथा सुल्तानपुर पौधशाला में एक लाख 30 हजार पौध तैयार की गई है। जिसमें शीशम, अमरूद, सागौन,नीम, आंवला, नींबू,करौंदा आदि प्रजापतियों की पौध शामिल हैं। वन क्षेत्राधिकारी ने बिभागीय कर्मचारियों को वृक्षों को बिकसित तथा संरक्षित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
फ़ोटो- जानकारी देते नवांगतुक वन क्षेत्राधिकारी