बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन। खनिज अधिकारी ने चेकिंग के दौरान जालौन से औरैया रोड पर चेकिंग के दौरान तीन ओवर लोड ट्रकों को पकड़ कर कोतवाली में खड़ा कराया।
बारिश के मौसम में बालू खनन पर रोक के बावजूद मौरम लदे ओवरलोड ट्रकों का संचालन लगातार जारी है। मंगलवार को खनिज विभाग की टीम में खनिज अधिकारी मुकेश मिश्रा के नेतृत्व में नगर के औरैया रोड पर अेवरलोड ट्रकों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान टीम ने तीन ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा। कागजात न दिखा पाने पर टीम ने ट्रकों को पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया। खनिज विभाग की टीम द्वारा की जा रही चैकिंग की खबर लगते ही ओवरलोड ट्रकों का संचालन बंद हो गया। जो ट्रक जहां था वहीं खड़ा हो गया। टीम के नगर से जाते ही ट्रकों का संचालन पुनः शुरू हो गया।