बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। मंगलवार को एन जी टी टीम ने ग्राम छिरिया सलेमपुर पहुंच कर अस्थायी गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में गोवंश न मिलने पर टीन शैड कम होने पर नाराजगी जाहिर की।
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एन जी टी) टीम के सदस्य अवधेश कुमार, दीपा अरोड़ा की टीम ने ग्राम छिरिया सलेमपुर पहुंच कर गांव संचालित अस्थायी गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें गोशाला में एक भी गोवंश नहीं मिले। गोवंशों के न मिलने पर नाराजगी जताई तथा सवाल खड़ा किया क्या जानवर नहीं है। उन्होंने गोशाला में बने भूसा घर, टीन शैड, चरही आदि को देखा है। टीम को टीन शैड कम लगा जिस पर बी डी ओ को टीन बढ़ाने के निर्देश दिए। जानवरों रहने, खाने व पीने के साथ उनके गोबर को लेकर भी चर्चा की तथा गोबर खाद तैयार कर जानवरों के गोबर को उपयोगी बनाने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान गौशाला की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त की तथा और सुधार की आवश्यकता बतायी। इस मौके पर टीम के साथ खण्ड विकास अधिकारी संदीप यादव , ग्राम विकास अधिकारी संगीता यादव , ग्राम प्रधान सोनल तिवारी प्रतिनिधि आशु तिवारी, राजवीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे