कोंच(जालौन)। ग्राम सलैया खुर्द में बीमारी से तंग आकर 48 वर्षीय राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सलैया खुर्द थाना नदीगांव निवासी बिहारीलाल पुत्र खचेरे राजमिस्त्री है।सोमवार की सुबह वह गांव से बाहर बने अपने खेत पर जा पहुंचा और खेत पर लगे बबूल के पेड़ से रस्सी के सहारे उसने फांसी लगा ली।वहीं कुछ देर बाद उसका भाई नरायनदास खेत पर पहुंचा और भाई को फांसी पर झूलता देख उसने थाना पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नरायनदास ने बताया कि भाई बिहारीलाल के शादीशुदा दो बेटे हैं जो अपने परिजनों के साथ बाहर काम धंधा करते हैं।उसने बताया कि भाई बीते काफी समय से बीमारी से ग्रसित था और इससे वह काफी परेशान रहता था।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।