कोंच

विधुत करंट की चपेट में आकर भेंस मरी

कोंच(जालौन)। ग्राम सिमिरिया में विधुत करंट की चपेट में आने से भेंस मर जाने की घटना सामने आई है।
घटना के मुताबिक तहसील क्षेत्र के ग्राम सिमिरिया निवासी देवीप्रसाद पुत्र परशुराम की दुधारू भेंस मंगलवार की सुबह गांव किनारे स्थित खेतों में चारा चर रही थी तभी समीप में ही लगे विधुत पोल में बारिश के चलते प्रवाहित करंट की चपेट में आने से भेंस मौके पर ही मर गयी।देवीप्रसाद ने घटना के बाद एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर मृत भेंस का पंचनामा पोस्टमार्टम कराये जाने की गुहार लगाई है।पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर मृत भेंस का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम किया।देवीप्रसाद ने मृत भेंस की कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई है।

Related Articles

Back to top button