ललितपुर

विवाहिता हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार: पुलिस ने पति, ससुर, देवर को किया गिरफ्तार, दो दिन पहले हुई थी हत्या

अभय प्रताप सिंह

कोतवाली महरौनी क्षेत्र के ग्राम पठा में दो दिन पूर्व दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने रविवार को पति, ससुर, देवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

थाना मडावरा के ग्राम धुरवारा निवासी अशोक पुत्र विहारी विश्वकर्मा ने शनिवार को कोतवाली महरौनी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसने अपनी पुत्री क्रांति (21 वर्ष) की शादी मई माह में कोतवाली महरौनी के ग्राम पठा विजयपुरा निवासी रामराजा विश्वकर्मा के साथ बडे़ धूमधाम के साथ की थी, जिसमें उसने अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही पति रामराजा, ससुर मुन्नीलाल, देवर नीतेश के अलावा सास द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी, मांग पूरी न करने पर 4 फरवरी की दोपहर में सभी लोगों ने क्रांति की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर टांग दिया था, इस मामले में पुलिस ने पति सहित चार अन्य के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया था।

रविवार को महरौनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद अपनी टीम के साथ आरोपितों की तलाश में जुटे हुए थे, तभी हत्यारोपी पति रामराजा, ससुर मुन्नीलाल, देवर रीतेश भागने की फिराक में घूमते समय बस स्टैण्ड के निकट से मिल गए। जहां से तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button