कालपी

घरौनी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में तहसीलदार ने बताई खूबियां

अमित गुप्ता
कालपी जालौनशनिवार को कालपी तहसील के ग्रामों की घरौनी प्रमाण पत्रों का वितरण कार्यक्रम तहसीलदार नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उन्होंने घरौनी प्रमाण पत्र की उपयोगिता तथा खूबिया बताते हुए भविष्य के लिए बेहतर कदम बताया।

तहसील के मीटिंग हॉल में आयोजित कार्यक्रम घरौनी वितरण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में ग्रामीणों को संम्बोधित करते हुए तहसीलदार ने बताया कि ग्रामों में जिन जिन लोगों के मकान बने हैं।उन ग्रामीणों के आवासीय अभिलेख के लिए घरौनी प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि घरौनी प्रमाण पत्रों से गांव के भूखंडों,नाली आदि के छोटे मोटे विवाद खत्म हो जाएंगे। प्रमाण पत्र के माध्यम से बैंकों में बंधक करके नियमानुसार तरीके से ऋण उपलब्ध होने लगेंगे। भविष्य में मकानों की बिरसत दर्ज हुआ करेगी। हैसियत प्रमाण पत्र में बनाने में भी घरौनी का इस्तेमाल किया जा सकता है।तहसीलदार ने बताया कि अब कोई भी जमीदार या दबंग यह नहीं कह सकता है कि हमारी जमीन में मकान या बस्ती बसी हुई है। कार्यक्रम के दौरान तहसील के काशी रामपुर, देवकली, वरर्दोली, मगरौल, कीरतपुर, तथा गढ़गुवा गांवों के ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर राजस्व कानूनगो राम दत्त, राकेश कुमार, सलीम खान, अशोक पांडेय, टीपू हाशमी, प्रेस क्लब तहसील कालपी के अध्यक्ष सलीम अंसारी के अलावा लेखपाल तथा राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।

फोटो – घरौनी प्रमाण पत्र वितरण वितरण कार्यक्रम में तहसीलदार व अन्य

Related Articles

Back to top button