0 सोने के जेवरातों को लूट हत्या कर शव को कुए में फेका
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। कोलकत्ता पश्चिम बंगाल के सोना व्यापारी के मैनेजर से सोने के जेवरात लूट कर हत्या कर दी गई और शव को बोरे में बांधकर कुएं में फेंक दिया जिसके बाद पुलिस ने छानबीन कर एक अभियुक्त की गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण किया।
अपर पुलिस अधीक्षक असीम चैधरी ने एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई हत्या की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कोलकत्ता पश्चिम बंगाल के एक सोना व्यापारी आमिर हुसैन जोकि जनपद जालौन के व्यापारियों को ज्वेलरी बेचने का काम करते हैं । जिसके लिए वह कई सालों से अपने मैनेजर समीर मलिक को जनपद जालौन भेजा करते थे । विगत 14 जुलाई को जनपद जालौन के एक व्यापारी ने फोन कर माल खरीदने की बात कही जिसके बाद व्यापारी ने अपने मैनेजर को 1 किलो 200 ग्राम सोने के जेवरात सहित व्यापारी के पास भेजा। 14 जुलाई को मैनेजर कोलकत्ता से चलकर अगले दिन जालौन के व्यापारी आशीष सोनी के पास पहुंचा वह रात को उसी के घर रुका। जिसके अगले दिन जब व्यापारी ने अपने मैनेजर को फोन लगाया तो फोन स्विच ऑफ जाने पर उसने संबंधित दुकानदारों को भी फोन लगाया। जब कोई सूचना नहीं मिली तो कोलकत्ता के व्यापारी ने जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार से फोन पर पूरी बात बताई । जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए छानबीन करवाई । जिसके बाद व्यापारी के मैनेजर का शव एट थाना क्षेत्र के एक कुएं में बोरी के अंदर बंधा हुआ मिला। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी और एट पुलिस व एसओजी , सर्वलाइंस सेल की संयुक्त टीम ने जालौन के व्यापारी आशीष सोनी को पकड़ा जिस पर उसने बताया कि मैंने व ठाकुरदास बर्मा व उसके एक साथी जिसको मैं नहीं पहचानता हूं हम तीनों लोगों ने घटना को अंजाम दिया । व 16 जुलाई को मैनेजर की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से लूटे गए माल का करीब 1 किलो सोना पचास हजार रुपया एक लाइसेंसी रिवाल्वर व 10 जिन्दा कारतूस बरामद किये। और आरोपी द्वारा बताया गया कि बचा माल मेरे दो सहयोगियों के पास है । जिस पर पुलिस छानबीन कर रही है । और वैधानिक कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को पुलिस द्वारा जेल भेजने की कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा मामले का खुलासा कम समय में करना व माल की बरामदगी को लेकर कोलकत्ता के व्यापारी ने जालौन पुलिस अधीक्षक व जांच में लगी पुलिस टीम की भरी भूरी प्रशंसा की। गिरफ्तार करने वाली टीम मैं थानाध्यक्ष एट प्रदीप कुमार एसओजी प्रभारी अर्जुन सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी योगेश पाठक , उप निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक मंसूर अंसारी, गौरव बाजपेई,रवि भदौरिया ,शैलेंद्र चैहान, जगदीश चन्द्र, निरंजन सिंह ,श्री राम प्रजापति ,अश्वनी प्रताप ,राजीव कुमार ,कर्मवीर सिंह ,विनय प्रताप सुशांत मिश्रा ,अरविंद कुमार, धर्मपाल व देवेंद्र सिंह शामिल रहे।