कोंच

गरीब महिला ने उपजिलाधिकारी से लगाई मदद की गुहार

कोंच(जालौन)। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ गरीबों को शत प्रतिशत पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है लेकिन यह सब सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह जाता है।ऐसा ही एक मामला नगर के नया गांधीनगर निवासी महिला राधा पत्नी रविन्द्र के साथ देखने को मिला जिसके घर के बिजली का बिल अधिक आने के कारण गत दिनों विद्युत विभाग ने उसकी बत्ती ही गुल कर दी जबकि उक्त महिला दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज है, ना तो उसके पास किसी भी सरकारी योजना का लाभ है ना ही किसी प्रकार की कोई सामाजिक मदद।उक्त महिला परेशान होकर उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और उसने उपजिलाधिकारी कृष्णकुमार सिंह से मदद की गुहार लगाई।राधा ने बताया कि उसके घर में ना तो बिजली है और ना ही पानी की व्यवस्था।पीड़ित राधा ने उपजिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है। उपजिलाधिकारी ने उसको मदद का भरोसा दिया है।

Related Articles

Back to top button