कालपी

तहसील में टिकटों के अभाव में अधिवक्ताओं तथा बादकारियों की बड़ी परेशानी

कालपी (जालौन)। पिछले कई महीनों से कालपी तहसील में विक्रेताओं के पास टिकटों का अभाव होने की वजह से जरूरत मंद जनता को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिवक्ता अपूर्व शरद श्रीवास्तव, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तिवारी, शफीक अहमद, सोनू निषाद, मोहम्मद आमीन, जय वीर सिंह यादव आदि वकीलों ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि तहसील परिसर में मौजूद विक्रेताओं के पास कोर्ट फीस, नकल, अधिवक्ता कल्याण परिषद के टिकटों की लगातार किल्लत होने से कालाबाजारी बढ़ गई है। अधिवक्ताओं तथा वादकारियों को टिकटों के लिए परेशान होना पड़ता है। इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों से भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन कोई उचित प्रबंध नहीं किए गए। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि टिकटों की तहसील कालपी उपलब्ध कराई जाए ताकि जरूरतमंदों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
फोटो – टिकटों की किल्लत के बारे में जानकारी देते अधिवक्ता

Related Articles

Back to top button