अमित गुप्ता
कालपी जालौन प्राचीन एवं ऐतिहासिक नगर कालपी के रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव नही होता है इससे यहाँ के यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनो को पकड़ने के लिए बड़े स्टेशन तक जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री से मिलकर पुष्पक, एलटीटी व अन्य एक्सप्रेस ट्रेनो के ठहराव की मांग उठाई थी लेकिन अभी तक ध्यान नही दिया गया। कानपुर – मुंबई रेलमार्ग स्थित ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन कालपी से साप्ताहिक व रोजाना लगभग 30 एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेने गुजरती हैं इन ट्रेने का ठहराव कालपी मे नही होता है केवल कुशीनगर एक्सप्रेस स्टेशन पर ट्रेन रुकती है जबकि कानपुर देहात के पुखराया रेलवे स्टेशन पर कई सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेने रुकती है इसके कारण कालपी रेलवे स्टेशन से पुखराया रेलवे स्टेशन की आमदनी लगभग चार गुनी है। पुखराया स्टेशन की आमदनी माह मे लगभग 45 लाख रुपये की है जबकि कालपी की प्रतिमाह की आमदनी अधिकतम 10 लाख रुपये है नगर के लोगों ने बताया की सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनो के कालपी स्टेशन ठहराव न होने के कारण हम लोगों को पुखराया,कानपुर या फिर उरई स्टेशन जाकर ट्रेने पकड़नी पड़ती है और कहा की इससे समय व पैसा दौनो बर्बाद होता है स्थानीय जनता ने केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा से सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनो के ठहराव के लिए लोगो ने ज्ञापन दिया था लेकिन अभी तक परिणाम सामने नही आया स्टेशन मास्टर नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कालपी रेलवे स्टेशन की आमदनी औसतन लगभग 10 लाख रुपए है अगर सभी ट्रेनें ठहरने लगे तो आय बढ़ जाएगी ये स्टेशन वार्षिक आय एक करोड़ रुपये से अधिक का देता हैं।
कालपी रेलवे स्टेशन की बीते चार माह की आमदनी , मार्च – आठ लाख रुपये, अप्रैल – छ: लाख रुपये, मई – ग्यारह लाख रुपये, जून — तेरह लाख पच्चीस हजार रुपये।