कदौरा

दबंग कोटेदार ने की ग्रामीणों के साथ हाथापाई

 

कुछ ग्रामीणों का कहना है कोटेदार ने अंगूठा लगवाया लिया है लेकिन राशन देने पर आनाकानी कर रहा है

 

 

कदौरा जालौन जनपद जालौन ब्लॉक कदौरा ग्राम पंचायत सुरहती में कोटेदार की दबंगई आई सामने कुछ ग्रामीणों का कहना है कोटेदार ने अंगूठा लगवा लिया है लेकिन राशन देने पर आनाकानी कर रहा हैं ग्रामीणों ने जब कोटेदार से राशन लेने के लिए प्रेशर बनाया तो कोटेदार ने ग्रामीणों के साथ कर दी हाथापाई जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश उत्पन्न हुआ है और एफ आई आर दर्ज कराने के लिए आटा थाना के लिए रवाना हो गए हैं यहां पर संदेश दो तहसील के अधिकारियों पर उठता है क्यों ऐसे कोटेदारों पर नजर रखने में अधिकारी सक्षम नहीं है कोटेदारों पर क्यों कार्रवाई नहीं करते कोटेदार ने ग्रामीण के साथ किस प्रकार से हाथापाई की वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है ऐसे कोटेदारों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए

Related Articles

Back to top button