कार से रिश्तेदारी में जा रहा परिवार हुआ दुर्घटना का शिकार कार की स्टेयरिग फेल होने से हुआ हादसा
बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन। ग्राम उदोतपुरा से अपनी निजी कार से औरैया जा परिवार की कार खड़े ट्रक से टकराई। जिसमें परिवार के 4 लोग घायल हुए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा निवासी प्रयाग सिंह (55) पुत्र लाखन सिंह चौहान अपने परिवर में पत्नी राजकुमारी (48), पुत्र प्रदीप (28) व पुत्री सोनिया (16) के साथ निजी कार से सोमवार की सुबह औरैया में अपने रिश्तेदार को देखने जा रहे थे। सहाव मोड़ से आगे बने ढाबा के पास पहले से खड़े ट्रक में उनकी कार की टक्कर हो गई। जिससे प्रयाग सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी पत्नी को भी चोटें आईं। वही, पुत्र प्रदीप व बेटी सोनिया को हल्की फुल्की चोटें आई है। गाड़ी चला रहे प्रदीप ने बताया कि स्टेयरिंग जाम होने की वजह से वह गाड़ी को नहीं मोड़ पाए और गाड़ी खड़े ट्रक में टकरा गई। राहगीरों ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।