जालौन

मोहर्रम के पर्व को लेकर कर्बला कमेटी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। मोहर्रम के पर्व को लेकर साफ सफाई व्यवस्था एवं अन्य समस्याओं को लेकर ताजियादार एवं कर्बला कमेटी के सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने समय से समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।
मोहर्रम के पर्व को लेकर ताजियादार कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खां एव कर्बला कमेटी के अध्यक्ष इमरान अहमद ने एसडीएम राजेश सिंह को ज्ञापन सौंपकर बताया कि 7 अगस्त को अलम का जुलूस रात में साढ़े 8 बजे उठेगा, 8 अगस्त को दोपहर में छड़ का जुलूस निकलेगा। 9 अगस्त की रात तकिया मैदान से एवं 10 अगस्त की दोपहर ताजियों का जुलूस तकिया मैदान से उठेगा। उक्त पर्व को देखते हुए 9 अगस्त को फुटकर सब्जी मंडी खाली कराई जाए क्योंकि ताजियों का जुलूस फुटकर सब्जी मंडी में ही पहुंचता है। ताजियों को देखते हुए नगर में ताजिया मार्ग पर जो बिजली के तार नीचे हैं उन्हें ऊंचा कराया जाए। ख्वाजा साहब मैदान में कुछ लोगों ने लकड़ी डाल रखी है उसे हटवाया जाए इसी तरह कर्बला मार्ग पर पवन कुमार ने मिट्टी डाल रखी है उसे भी हटवाया जाए। कर्बला मैदान की साफ सफाई कराई जाए क्योंकि ताजियों को वहीं दफन किया जाता है। ताजिया के रास्तों में सफाई के अलावा पेड़ों की भी छंटाई कराई जाए। ताजियादारों की मांग पर एसडीएम ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर नसीम खान, इम्मन शाह, सलमान खान, अनम खान, उवैश खान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button