कोंच

धर्मादा रक्षिणी सभा की बैठक में त्यौहारों हेतु 5 सदस्यीय समिति हुई गठित

कोंच(जालौन)। धर्मादा रक्षिणी सभा की एक आवश्यक बैठक बुधवार की देर शाम बलदाऊ धर्मशाला में अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
आगामी सावन तीज, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, जल विहार, शरद पूर्णिमा आदि त्यौहारों को धर्मादा रक्षिणी सभा के संयोजन में परंपरागत रूप से मनाये जाने हेतु 5 सदस्यीय समिति का उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से गठन किया।गठित समिति में सभा के मंत्री मिथलेश गुप्ता, दिलीप अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल,राम रिछारिया, नवनीत गुप्ता को नियुक्त किया गया।वहीं धर्मादा रक्षिणी सभा की नवीन प्रबन्ध कार्यकरिणी का चुनाव अगस्त माह में ही संपन्न कराये जाने के लिए अगले एक सप्ताह में चुनाव अधिकारी नामित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।बैठक का संचालन मिथलेश गुप्ता ने किया।बैठक में सभा के सदस्य रमेश तिवारी, अखिलेश द्विवेदी, राजकुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button