कालपी
अवैध खनन परिवहन को लेकर डी एम ने एस डी एम माधौगढ़ व कोतवाली प्रभारी माधौगढ़ को तत्काल प्रभाव से हटाया
अमित गुप्ता
जालौन।अवैध खनन परिवहन व वसूली को लेकर जिलाधिकारी जालौन चांदनी सिंह ने की बड़ी कार्यवाही।उपजिलाधिकारी माधौगढ़ व माधौगढ़ कोतवाली प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाया गया। दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया।और एक जांच समिति बनाकर रिपोर्ट मांगी गई।पिछले कुछ दिनों जिलाधिकारी को शिकायते मिल रही थी कि जनपद जालौन से लगी मध्यप्रदेश की सीमा से लगातार अवैध खनन हो रहा था।परिवहन प्रशासनिक अधिकारियों ने प्राइवेट कर्मचारियों को उगाही के लिए लगा रखा था।मध्यप्रदेश की सीमा से लगे पेट्रोल पम्पो के सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।जिलाधिकारी जालौन की इस कार्यवाही के बाद अवैध खनन परिवहन में माफियाओ और उनके सरंक्षण दाताओ में हड़कंप मचा हुआ है।
