अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। गर्भावस्था में बच्चे की मौत के बाद महिला पति के साथ उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। महिला ने चिकित्सालय में 5 हजार रुपए की मांग की गयी। महिला के पति ने वीडीओ बनाया। चिकित्सालय में पैसा मांगने की शिकायत डीएम से गयी। डीएम के निर्देश पर एसडीएम जांच के लिए चिकित्सालय पहुंच तथा पूंछतांछ की।
रिनियां निवासी सर्वेश कुमार पुत्र ध्यान सिंह पाल ने बताया कि वह गर्भवती पत्नी कलेन्द्री को दिखाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा लता के साथ दिखाने गयी थी। चिकित्सकीय परीक्षण के बाद पता चला गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई। शिशु की मौत के बाद उसके निकाल कर सफाई कराने की बात की। सफाई के नाम पर 5500 रुपए की मांग की है तथा 5 हजार रूपए देने पर बात तय हुई। इसके बाद इलाज किया। आशा के माध्यम से पैसा देने का वीडियो बना लिया। वीडियो की जानकारी होने पर चिकित्सालय स्टाफ ने धमकी दी। उपचार कराने के बाद पीड़ित ने उपचार के नाम पर पैसा मांगने की शिकायत पीड़ित ने जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी के आदेश के बाद एस डी एम अंकुर कौशिक मंगलवार को अपरान्ह चिकित्सालय में जांच करने पहुंचे तथा चिकित्सालय स्टाफ से पूछताछ की। एसडीएम अंकुर कौशिक ने बताया कि जांच की जा रही है तथा जांच रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को भेजी जायेगी।