सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा पीएम केयर्स योजना के तहत 2 लाभार्थियों को दस दस लाख रुपए खाते में तथा 05 लाख का स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड दोनों लाभार्थियों को उपलब्ध कराए गए। उन्हें बताया गया कि 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक इस पैसे के ब्याज से आपको आगे की पढ़ाई जारी रखनी है। उन्होंने कहा कि भविष्य उन्मुख पढ़ाई की तैयारी करनी है तथा 23 वर्ष पूरा होने के बाद आप अपने खाते से 10 लाख रुपए को निकाल कर भविष्य के लिए सदुपयोग कर सकते है। उन्होंने कहा कि साथ ही आज से 05 लाख रुपये का गोल्डन कार्ड इस उद्देश्य से दिया जा रहा है कि अगर आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है तो इस कार्ड के माध्यम से अपना उपचार करा सकते हैं यह योजना कोरोना काल मे अपने मां पिता को खोने वाले बच्चों को दिया जा रहा है ताकि बच्चे पढ़ लिख कर स्वावलंबी बने तथा बच्चे किसी पर बोझ ना बने। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इन बच्चों का समय समय पर देख भाल करते रहे। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या हो तो तत्काल मुझे अवगत कराएं ताकि इनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके तथा इनके स्वास्थ्य और चिकित्सा एवं शिक्षा में कोई बाधा उत्पन्न ना हो इस योजना से आच्छादित होकर बच्चे काफी प्रसन्न चित्त दिखे। बच्चे आश्वस्त थे कि वे भविष्य में कुछ अच्छा करेंगे तथा स्वावलंबी बनकर समाज के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी जूली खातून उपस्थित थी इस योजना से न सिर्फ बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा बल्कि बच्चे स्वावलंबी होकर समाज में अपनी भूमिका अदा कर पाएंगे जिसके लिए बच्चों ने मा0 प्रधानमंत्री का आभार ज्ञापित किया।