
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। देवनगर चौराहे पर चलाए गए चेकिंग अभियान में 25 वाहनों के चालान काटे गए और 23 हजार रुपये का सम्मन शुल्क वसूला गया।
शनिवार को नगर क्षेत्र में मोटर वाहन अधिनियम के पालन को सुनिश्चित कराने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। सीओ यातायात अर्चना सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक प्रभारी वीरभद्र सिंह व रघुवंश प्रताप सिंह द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने चौराहे पर निकल रहे दोपहिया वाहनों की गहनता से जांच की। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस न होने, प्रदूषण सर्टिफिकेट न होने, तीन सवारी बैठाकर चलने वाले और नंबर प्लेट सही न होने पर वाहनों के चालान काटे गए। ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। यह अभियान जनहित में चलाया गया है और आगे भी यह नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे सड़क पर सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें, हेलमेट पहनें, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं और सभी वैध दस्तावेजों को अपने पास रखें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।