0 कार्यक्रम स्थल को 16 जुलाई को प्रातः 6 बजे निकले: अश्वनी कुमार सिंह
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन)। आगामी 16 जुलाई को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करने आ रहे भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनपद जालौन की विकास खण्ड महेवा मे समस्त ग्राम प्रधानोे के साथ खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने सुझाव एवं प्रतिभागियों व लाभार्थीयो को कार्यक्रम स्थल तक कैसे ले जाये जिससे किसी प्रकार की प्रतिभागियों को परेशानी न हो।
गौरतलब हो की पूरी दुनिया मे डंका बजाने बाले भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनपद जालौन के कैथरी टोलप्लाजा पर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण एवं जन सभा को आगामी 16 जुलाई को करेगें जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा अंतिम चरण मे चल रही है उसी परिपेक्ष्य मे महेवा क्षेत्र पंचायत कार्यालय मे समस्त ग्राम प्रधानों के साथ खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई जिसमे किस रुठ से कौन ग्राम पंचायत की बस कार्यक्रम को रवाना होगी और कंहा पर शुल्पाहार मिलेगा व कब लंच पैकेट मिलेगा और कितने लोगो को बस मे बैठाना है। प्रतिभागियों को काले रंग का रुमाल, टीशर्ट, साड़ी, तावल व आपत्ति जनक सामग्री कार्यक्रम स्थल मे ले जाना वर्जित है। खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने सभी प्रधानो को बताया कि आप प्रतिभागियों को बस मे बैठाकर अपने ग्राम पंचायत से हर हाल मे मे 6 बजे सुबह कार्यक्रम स्थल को रवाना होना है। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र सिंह चौहान, पवन दीप निषाद, बालसिंह निषाद, उमाशंकर निषाद, पानसिंह निषाद, प्रदीप सिंह चौहान, आनंद राठौर, राजू सिंह, दीपेन्द्र कुमार, राजेश सिंह, गोपालदास, सुरेन्द्र सिंह, मनोज, महादेव, मुकेश, लालसिंह, शिवदीप, उदयवीर, गजराज, शिवदास, जयराम, शिवसिंह आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहें।