कोंच

चेन छिनैती की घटना में पुलिस के हाँथ खाली

कोंच(जालौन)। बेखौफ व दुस्साहसी बदमाश कमोवेश हर रोज किसी न किसी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने में लगे हैं। तीन दिन पहले सोमवार को सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ हुई तीन लाख रुपए की टप्पेबाजी की घटना के आरोपियों के साथ अभी पुलिस चूहे बिल्ली का खेल ही खेल रही है कि एक बार फिर दुस्साहसी लुटेरों ने चंदकुआं जैसे व्यस्ततम इलाके में मंदिर से लौट रही एक वृद्धा के गले से सोने की चेन खींच कर पुलिस को चुनौती दे डाली है।घटना को लेकर फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों के सहारे लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।उक्त दोनों घटनाओं में अभी पुलिस के हाँथ खाली नजर आ रहे हैं।
विदित हो कि मोहल्ला पटेलनगर निवासी महिला सभासद प्रियंका सर्राफ की 65 वर्षीय सास रामश्री पत्नी स्व. लक्ष्मण अग्रवाल बुधवार की देर शाम करीब साढ़े 7 बजे चंदकुआं स्थित सुप्रसिद्घ भूतेश्वर मंदिर में दीप जलाकर वापस अपने घर को लौट रही थीं। रामश्री जैसे ही अपने घर के समीप पतली गली में पहुंची थी तभी एक युवक ने उनके गले पर अचानक झपट्टा मारकर एक तोला वजन की सोने की चेन खींच ली और कुछ दूरी पर खड़ी एक बाइक पर सवार होकर मौके से अपने साथी संग फरार हो गया था। घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया था और घटनास्थल पर भीड़ लग गई थी।सूचना मिलने पर कोतवाल बलिराज शाही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये थे और रामश्री से घटना की जानकारी ली थी। दिलचस्प यह है कि जिस वक्त घटना घटित हुई थी उस वक्त पुलिस लोगों में सुरक्षा का अहसास कराने के लिए नगर की सड़कों पर फुट पेट्रोलिंग कर रही थी।

Related Articles

Back to top button