रामपुरा

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर संचारी रोग अभियान की रैली निकाली

रामपुरा (जालौन)। ग्राम पंचायत टीहर में आयुष्मान हेल्थ सेंटर से शुरू की गई जो गांव में भृमण कर स्कूली बच्चों के हाथों में संचारी रोग पर नियंत्रण सम्बन्धी स्लोगन लिखे हुए थे।लोगो को उक्त रोग से निजात हेतु जागरूक करते हुए प्रधान टीहर प्रदीप गौरव ने कहा कि अपने घरों के आस पास गन्दगी न होने दे तथा बाहर शौच को न जायें।शौच के बाद हाथों को रगड़ कर साबुन से धोएं।इसी क्रम में रैली के दौरान एडीओ पंचायत भारत सिंह,बीईओ जीपी अवस्थी,चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण जादौन,सीएचओ गीतांजलि वर्मा,बीपीएम शिवकुमार, बीसीपीएम,प्रधानाध्यापक मंगल सिंह ,अवधेश मिश्रा, राजेन्द्र वर्मा,निखिल चैहान, धर्मेंद्र सिंह,आदि के अलावा स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

Related Articles

Back to top button