0 चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर भागा
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाइयों की मौक पर ही मौत हुई। टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित पिकअप भी सड़क किनारे पलटी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा। वहीं, पिकअप चालक पिकअप को छोड़कर मौके से भाग निकला।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा निवासी किसान बलवंत (55) अपने बड़े भाई चतुर्भुज (78) पुत्रगण कढ़ोरे के साथ सुबह लगभग 8 बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा में अपने ससुराल जा रहे थे। उन्हें अपने साले की पुत्री के रिश्ता देखने भोपाल जाना था। जिसका उन्होंने मंगलवार का रिजर्वेशन कराया था। गांव में रूककर रात में उन्हें भोपाल के लिए निकलना था। घर से बाइक निकले दोनों भाई जब हरीपुरा श्रमदान के पास पहुंचे तो गांव की ओर जाने के लिए वह श्रमदान पर मुड़े। तभी सामने औरैया की ओर से मुर्गियों को लादकर आ रही तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। पिकअप बाइक को कुचलते हुए आगे जाकर सड़क किनारे पलट गई। पिकअप के पलटते ही चालक मौके से पिकअप को छोड़कर भाग निकला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाई बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। हैलमेट ने लगाए होने की वजह से सिर में आई चोटों के चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से निकल रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस और एसएसआई दिलीप मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस से दोनों भाइयों के शव को सीएचसी लाया गया। जहां पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना एवं दोनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। हादसे में एक साथ भाइयों की मौत की खबर मिलते ही गांव में गम का माहौल हो गया।
फोटो परिचय—
मृतक किसान भाईयों की फाइल फोटो।