कोंच(जालौन)। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों(रेहड़ी पटरी दुकानदार) को नगर पालिका कार्यालय के सभागार में मंगलवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन, पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता वर्मा एवं एसडीएमध्प्रभारी ईओ कृष्णकुमार सिंह ने प्रमाण पत्र सौंपे और उन्हें सम्मानित किया।
उक्त योजना के तहत पंजीकरण कराये जाने के उपरांत रोजगार हेतु दस-दस हजार रुपये प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपते हुए विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि सरकार द्वारा रेहड़ी पटरी दुकानदारों के लिए रोजगार की व्यवस्था की गई है जिससे कि आजीविका चलाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।इससे पूर्व पालिका कर्मियों ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस दौरान आरआई सुनील कुमार, सभासद महावीर यादव,वरिष्ठ लिपिक विजय अवस्थी, जीवनलाल, शिवम ताम्रकार, रचना, सीमा, बृजलाल, शहजाद आदि पालिका कर्मी उपस्थित रहे।