कालपी

नगर पालिका कालपी ने चलाया प्रतिबंधित पॉलिथीन पर जागरूकता अभियान

अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) शासन के सख्त आदेश पर नगर पालिका प्रभारी के नेतृत्व में पांच दिवसीय रेस योजना के तहत पालिका कालपी ने प्रतिबंधित पॉलिथीन के दुरूपयोग को लेकर सार्वजनिक स्थलों जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिक्षण संस्थानों तथा बाजार के प्रमुख चौराहों पर कैम्प लगाकर पॉलिथीन से होने वाले दुष्प्रभावों को बताकर जागरूक किया गया तथा उससे फैलने वाली कई असाध्य बीमारियों के बारे में भी अवगत कराया गया साथ ही क्षेत्रवासियों व देश के भावी भविष्य युवा छात्रों को प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग ना करके देश के पर्यावरण को बचाने की शपथ दिलाई गई जिसमें नगर के समाजसेवियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस पांच दिवसीय अभियान में राजस्व निरीक्षक राम भुवन सिंह, सफाई निरीक्षक सुनील राजपूत सहित दर्जनों कर्मचारी प्रमुख भूमिका में रहे साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष महोदया पांच दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने तथा देश को साफ स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने की अपील की।

Related Articles

Back to top button