जालौन

पानी की पाइप लाइन लीकेज होने से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी होता बर्बाद

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। नगर के मोहल्ला मुरली मनोहर में पानी की पाइपलाइन लीकेज हो रही है। जिससे प्रतिदिन सैंकड़ों लीटर पानी बह रहा है। मोहल्ले के लोगों ने लीकेज पाइप लाइन को दुरूस्त कराने की मांग जल संस्थान से की है।
नगर के मोहल्ला मुरली मनोहर में पानी की पाइप लाइन डाली गई है। डॉ. आलोक के सामने गली के बाहर उक्त पाइप लाइन में लीकेज है। लीकेज होने के चलते पाइप लाइन से प्रतिदिन सैंकड़ों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। एक ओर लोग वैसे ही पेयजल के लिए परेशान हैं। वहीं लीकेज के चलते प्रतिदिन पानी की बर्बादी हो रही है। मोहल्ले के नफीस, सुदामा, नसीम आदि ने बताया कि पाइप लाइन लीकेज होने के चलते जहां पानी की बर्बादी हो रही है। दूसरी ओर गली से होकर निकलने वाले लोग भी परेशान हैं। लीकेज पाइप लाइन के चलते उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। उन्हें जल संस्थान के जेई से लीकेज पाइप लाइन को दुरूस्त कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button