0 सपा ने उप्र को उत्तम प्रदेष बनाया, वर्तमान सरकार ने विकास की गति को रोका
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा ने जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी को वोट करने की अपील की और कहा प्रदेश में अखिलेश यादव जैसा कोई भी मुख्यमंत्री नहीं हुये जिन्होंने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया वर्तमान सरकार ने विकास की गति को रोका है। समाजवादी की सरकार के ही किए हुए कामों का ही उद्घाटन करने में 5 साल का समय वितरित किया हैं लोगों से अपील की कि अखिलेश यादव को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनना है। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष दीपू त्रिपाठी, पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल मंसूरी, नगर अध्यक्ष सोनू मंसूरी, बलवान गुर्जर, गजराज कुशवाहा, पम्मू महाराज, विनय श्रीवास्तव, देवेंद्र राठोर, अरविंद यादव, अंकुर यादव, महेंद्र राठौर, दुर्गेश यादव इसाक मंसूरी बाहिद राईन, नरसिंह यादव, मंगली राईन, प्रबल प्रताप भदौरिया, उस्मान मंसूरी लोना, प्रदीप याज्ञिक, दिलीप यादव, सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
जालौन नगर में जनसंपर्क करते दयाशंकर वर्मा।