कोंच(जालौन)। पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहे पति के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की।
मामले के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसोब निवासी राजपाल सिंह पुत्र गौरीशंकर गुरुवार को शराब के नशे में धुत्त होकर किसी बात को लेकर अपनी ही पत्नि के साथ गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा कर रहा था।वहीं सूचना मिलते ही सुरई चैकी प्रभारी संतराम कुशवाहा व सिपाही अमित कुमार ने मौके पर जाकर उसे पकड़ लिया।पुलिस ने राजपाल के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही करते हुए उसे दफा 107ध्116 में निरूद्ध कर दिया।