बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन। प्रधानमंत्री के जनपद आगमन के कार्यक्रम व बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लोकार्पण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपाई जुट गए हैं। कार्यक्रम को लेकर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता के मुख्य अतिथ्य में भाजपा कार्यालय में बैठक संपन्न हुई।
जनपद के ग्राम कैथेरी में 16 जुलाई को प्रधानमंत्री बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे को जनता के सुपुर्द करेंगे। इस मौके पर वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपाईयों ने तैयारी शुरू कर दी है। नगर के एक गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि नगर को सात सेक्टरों में बांटा गया है। 8 जुलाई को प्रत्येक सेक्टर की बैठक की जाएगी। सेक्टर बैठक में ही नगर के सभी 47 बूथों पर बैठक की योजना तैयार की जाएगी। सुबह 7 बजे से नगर के प्रमुख कार्यकर्ताओं के सहयोग से जनसभा में चलने के लिए बूथ स्तर पर घर घर संपर्क कर लोगों से प्रधानमंत्री की जनसभा में पहुंचने का आग्रह किया जाएगा। नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत ने कहा कि सभी बूथ अध्यक्ष साथ चलने वाले लोगो की सूची बनाकर भाजपा कार्यालय में जमा कराएंगे। कार्यकर्ताओं को जाने के लिए बसों की व्यवस्था केंद्र स्तर से की गई है। जिसमें पदाधिकारियों को व्यवस्था में लगाया गया है। उक्त बैठक में भाजपा जिलामहामंत्री अग्निवेश, धीरज बाथम, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उषा गुप्ता नगर प्रवासी मंजू रानी, पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, सतीश सेंगर, अन्नू शर्मा, ईलू मेंबर, महामंत्री कुंवर सिंह यादव, प्रदीप सक्सेना, मीनू सेंगर, बृजेंद्र दुबे, राजीव मिश्र, सोनू सिकरवार, कुसमा सोनी, अनीता सोनी, अनुपम गुर्जर, यशवंत साहू, गोलू श्रीवास्तव, दीपू राजावत, ललित शुक्ला आदि मौजूद रहे।