आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर करणी सेना में आक्रोश: एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग,बोले -फेसबुक पर कमेंट से क्षत्रिय समाज की भावनाओं को पहुंची ठेस
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर जिले के मड़ावरा में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज के ऊपर किए गए आपत्तिजनक कॉमेंट के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में केस दर्ज नहीं होने के कारण दर्जनों की संख्या में पहुंचे करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
मंगलवार को करणी सेना ने उपजिलाधिकारी मड़ावरा को सौंपे ज्ञापन में बताया कि बीते दिनों फेसबुक पर पहलवान सिंह आजाद नामक एक अकाउंट से अमर्यादित भाषा में आपत्तिजनक कॉमेंट 0कर पूरी क्षत्रिय समाज को अपमानित किया है। जिसके संबंध में बीते शुक्रवार को क्षत्रिय समाज ने मड़ावरा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर युवक के कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन अबतक युवक के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ है। बताया गया है कि उक्त युवक ने सार्वजनिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्षत्रिय समाज को राजस्थान में एक जाति विशेष द्वारा शादी के मौके पर घोड़ी पर बैठने पर मारपीट कर अपमानित किया गया। आरोप है कि उक्त युवक सामाजिक माहौल खराब करने का प्रयास किया है। साथ ही अभद्र टिप्पड़ी से क्षत्रिय समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी मड़ावरा से मांग की है कि अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के वैधानिक कार्यवाही की जाएं। इस दौरान अंकित राजा,अरविंद सिंह,प्रिंस राजा, मानवेन्द्र सिंह,चाली राजा, शैलेन्द्र सिंह,धांसू राजा,नाती राजा,संजय अवस्थी,विक्रम सिंह,अंशुल राजा,गोलू राजा,प्रतिपाल, भूपेन्द्र सिंह, रागविन्द सिंह,भैयाराजा मौजूद रहे।