0 सप्ताह भर में किये निर्माण को हटाये जाने के दिये निर्देश
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। नगर पालिका क्षेत्र में आम रास्ते की जगह में बिना नक्शा स्वीकृत कराए अवैध रूप से मकान का निर्माण करने की शिकायत पर नगर पालिका ने अतिक्रमणकारी को नोटिस थमाकर एक सप्ताह में किए गए निर्माण को हटाए जाने के निर्देश दिए।
नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी इकबाल जहां पत्नी इशहाक अली ने नगर पालिका में शिकायत की थी कि मोहल्ला निवासी संतोष कुमार रास्ते की जगह पर अवैध रूप से मकान का निर्माण करा रहे हैं। उक्त शिकायत का संज्ञान लेकर जब नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी डीडी सिंह द्वारा जांच कराई गई जिसमें मकान का निर्माण अवैध रूप से होना पाया गया था। साथ ही मकान निर्माण के लिए नगर पालिका से नक्शा भी स्वीकृत नहीं कराया गया। जिसके बाद नगर पालिका ईओ डीडी सिंह ने अतिक्रमणकारी संतोष कुमार के खिलाफ नोटिस जारी कर मकान निर्माण कार्य को बंद करने एवं एक सप्ताह के अंदर किए गए निर्माण कार्य को हटा लेने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी गई यदि एक सप्ताह में किया गया निर्माण नहीं हटाया गया तो नगर पालिका अवैध निर्माण को गिराएगी एवं समस्त खर्च अतिक्रमणकारी से वसूला जाएगा। उक्त संदर्भ में ईओ डीडी सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकारी को निर्माण कार्य हटाने के लिए नोटिस दिया गया है।