उरई

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का हुआ आयोजन

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। जनपद के 30 ग्रामीण तथा 06 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया गया जिनमें 60 चिकित्सकों तथा 284 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा चिकित्सीय कार्य किया गया 748 पुरुषो तथा 692 महिलाओं सहित 1644 रोगियों का परीक्षण किया गया, जिसमें 204 बच्चे भी शामिल थे 121 आयुष्मान कार्ड बनाये गये 150 व्यक्तियों का कोविड एण्टीजन टेस्ट किया गया 65 रोगियों की मलेरिया कार्ड द्वारा जांच तथा 14 रोगियों की हिपेटाइटिस की जांच की गयी 13 व्यक्तियों की आखों का परीक्षण किया गया 65 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया, 07 रोगियों को उपचार हेतु उच्च केन्द्रों पर संदर्भित कर एम्बुलेन्स द्वारा भेजा गया। 103 बुखार के रोगी, 250 लीवर सम्बन्धी समस्याओं के 116 श्वसन संबन्धी समस्यायों, 88 डायबिटीज के रोगी सबसे अधिक 312 त्वचा संबन्धी रोगों के रोगी 12 खून की कमी के तथा 54 उच्च रक्तचाप के रोगी देखे तथा उनको उपचार प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button