0 कलेक्ट्रेट गेट पर कई घंटे नारेबाजी करते रहे अभ्यर्थी
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती जारी करने की मांग को लेकर सीटेट, टेट के अभ्यर्थियों ने शहर में जुलूस प्रदर्शन कर भर्ती नही तो वोट नही सोच ले सरकार का नारा बुलंद किया।
बेसिक षिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर 97 हजार नई प्राथमिक षिक्षक भर्ती जारी करने की मांग को लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने जुलूस निकाला। संगठन के पदाधिकारी राम याज्ञिक, दीक्षा, शशिकांत, शिवम द्विवेदी, प्रशांत मिश्रा, अरूण गौतम, निवेष गुप्ता, आलोक कुमार, आयुष गुप्ता, मनीष सलौनिया, अभिषेक राज, रामजी, बंदना, प्रखर द्विवेदी, आराध्या, अनुज आदि सैकड़ों अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। जुलूस के दौरान उन्होने जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा की। बाद में कलेक्टेªट गेट पर पहुंचकर कलेक्टेªट परिसर का आवामगन ठप्प कर दिया। प्रदर्षन कर रहे युवा जिलाधिकारी के धरना स्थल पर आकर ज्ञापन देने की मांग पर अड़ गये। चूंकि योगी के फोटो युक्त बैनर लिए लहरा रहे थे। जिसमें भर्ती नहीं तो वोट नही सोच ले सरकार के साथ ही 51112 का सुप्रीम कोर्ट मेें हलफमाना कहां गया। तीन साल से 21 लाख टेट, सीटेट पास अभ्यर्थियों का हाल बेहाल है। युवाओं के द्वारा सीधी धमकी दी जा रही थी तो वह वोट का बहिष्कार करेगे। आक्रोषित युवाओं ने मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाये। बाद में जब जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्टेªट गेट पर पहुंचकर उनसे ज्ञापन प्राप्त किया तभी धरना खत्म किया गया। ज्ञापन में प्रदेश सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दिए गए उस हलफमाने की भी याद दिलायी गयी है। जिसमें 51112 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती कराने का आदेश दिया गया था। जबकि 2019 में 173795 प्राथमिक शिक्षकों के पद खाली थे जबकि 2020 में यह आंकड़ा बढ़कर 217481 हो गया है।