कोंच(जालौन)। बीते दो-तीन वर्षों से दबंगई की दम पर सरकारी चकरोड पर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत करते हुए पीड़ित माँ-बेटे ने कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव निवासी हरीमोहन पुत्र स्व उदयराज व उसकी विधवा माँ चंदन देवी ने गुरुवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को प्रार्थना पत्र भेजते हुए कहा कि गांव में गाटा संख्या 223 में उसकी कृषि भूमि है।उक्त आराजी पर आने जाने के लिए सरकारी चकरोड संख्या 222 नियत है लेकिन पड़ोसी खेत मालिक ने बीते दो-तीन वर्ष पूर्व बीच में लोहे के तार लगाकर चकरोड पर अतिक्रमण कर लिया है जिसके चलते वह चकरोड के रास्ते अपने खेत तक नहीं पहुंच पा रहा है और न ही ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र ले जा पा रहा है।प्रार्थना पत्र में उसने बताया कि बीते वर्ष वह खेत की बुबाई भी नहीं कर सका था और दो-तीन वर्षों से बहुत परेशान है।उक्त समस्या को लेकर उसने गत वर्ष पूर्व तत्कालीन उप जिलाधिकारी से लेकर तत्कालीन जिलाधिकारी से शिकायत की थी जिनके आदेश पर राजस्व कर्मियों ने उस समय मौके पर जाकर चकरोड की नापजोख कराकर अतिक्रमण खाली करा दिया था लेकिन दबंग पड़ोसी खेत मालिक ने कुछ दिनों बाद ही चकरोड पर पुनः अतिक्रमण कर उस जगह पर मटर की फसल की बुबाई कर दी थी।हरीमोहन ने बताया कि समस्या को लेकर उसी समय उसने सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की थी और तब मौके पर जाकर दरोगाजी ने जांच के दौरान फसल की कटाई हो जाने के बाद ही दोबारा से चकरोड की नापजोख कराये जाने की बात कही थी लेकिन कोई नापजोख नहीं की गई और अब लेखपाल कभी भी नापजोख न किये जाने की बात कह रहा है।पीड़ित हरीमोहन व उसकी माँ ने प्रार्थना पत्र के साथ जिलाधिकारी को आवश्यक सभी प्रपत्र भेजकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।