कोंच

12 से 14 वर्ष आयु के बच्चे लगवाएं कोविड टीकाःडॉ. आरके

कोंच(जालौन)। गत माह पूर्व कोरोना की तीसरी लहर का संकट खत्म हो जाने के बाद भी केंद्र सरकार शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान पर लगातार जोर दे रही है। इसी क्रम में अब 12 से लेकर 14 वर्ष की आयु के बच्चों को टीका लगाया जा रहा है।स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ आरके शुक्ला ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि 15 मार्च 2010 से पहले जन्मे ऐसे सभी बच्चे जिनकी आयु वर्तमान समय में न्यूनतम 12 वर्ष से लेकर अधिकतम 14 वर्ष की पूर्ण हो चुकी है,वह कोविन एप्प पर अपना रजिस्ट्रेशन कर अपना आधार कार्ड लेकर सीएचसी पहुंचकर कोर्वेवेक्स वैक्सीन का टीका शीघ्र ही लगवा लें।उन्होंने कहा कि पहला टीका लगाये जाने के बाद 28 दिन के निश्चित अंतराल के बाद ही दूसरा टीका लगाया जायेगा।वहीं वर्ष 2005 से लेकर वर्ष 2007 के मध्य जन्मे ऐसे सभी बच्चे जिनकी वर्तमान समय में न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 17 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वह सभी बच्चे भी कोवेक्सीन का पहला, दूसरा टीका शीघ्र ही लगवा लें।

Related Articles

Back to top button