कोंच(जालौन):माह के दूसरे व चौथे शनिवार को ब्लॉक स्तरीय समस्याओं के निराकरण हेतु खंड विकास कार्यालयों में आयोजित किये जाने वाले ब्लॉक समाधान दिवस के अंतर्गत नदीगांव में 4 शिकायतें दर्ज करायीं गयीं जबकि कोंच में एक भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर नहीं पहुंचा।
नदीगांव खंड विकास कार्यालय में आयोजित ब्लॉक समाधान दिवस की अध्यक्षता बीडीओ गौरव कुमार ने की।अलग अलग विभागों से संबंधित 4 शिकायतें दर्ज करायीं गयीं।इस दौरान ब्लॉक कर्मी उपस्थित रहे।कोंच खंड विकास कार्यालय में बीडीओ विपिन कुमार अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ निर्धारित समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक शिकायतकर्ताओं के आने की प्रतीक्षा में बैठे रहे लेकिन एक भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर नहीं पहुंचा।