
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। कोतवाली परिसर में डीएम राजेश पांडेय की अध्यक्षता एवं एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पांच शिकायतें दर्ज की गई। मौके पर एक भी शिकायत कर निस्तारण नहीं हो सका।
कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन डीएम राजेश पांडेय की अध्यक्षता और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार की उपस्थिति में किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 3, नगर पालिका व पुलिस विभाग की 1-1 शिकायत दर्ज की गई। मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। मूलचंद्र निवासी ऐदलपुरा ने रास्ते पर अतिक्रमण, महेशचंद्र अकोढ़ी दुबे ने वाद बंटवारा निर्णीत होने के बाद भी विपक्षियों द्वारा अतिक्रमण करने, रामादेवी शेखपुर बुजुर्ग व रचना देवी सिकरीराजा ने जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा नया भवानीराम मोहल्ले में आम रास्ते के बगल में बनी सार्वजनिक नाली में सीसी डालकर उसे बंद करने की शिकायत दर्ज की गई। शिकायतों को संबंधित विभाग को सौंपकर समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश डीएम ने अधीनस्थों को दिए। इस मौके पर तहसीलदार अमित शेखर, कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी, सदर लेखपाल वैभव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।



