कोंच

केंद्रीय राज्यमंत्री ने पावर हाउस पहुंचकर बिजली व्यवस्था को लेकर ली जानकारी

कोंच(जालौन)। केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने सोमवार की रात 33ध्11 नहर पावर हाउस पहुंचकर बिजली व्यवस्था को लेकर जानकारी लेते हुए मौजूद स्थानीय विभागीय अधिकारियों को शीघ्र ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विदित हो कि बीते 4-5 दिन पूर्व 3311 नहर पावर हाउस पर रखा 8 एमवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया था जिसके चलते इस इलाके की बड़ी आबादी क्षेत्र में उमस भरी गर्मी के बीच यहां वहां से जोड़कर काम चलाऊ भर बिजली ही मिल पा रही है।सोमवार की दोपहर में प्रयागराज से 8 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर पावर हाउस पहुंच गया है जिसकी स्थापना का काम विभागीय अधिकारियों की देखरेख में कर्मचारियों द्वारा अभी भी किया जा रहा है, उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार की देर शाम तक बिजली आपूर्ति पूर्व की तरह सामान्य हो सकेगी।उक्त समस्या की जानकारी मिलने पर केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने पावर हाउस पहुंचकर वहां मौजूद उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य व अवर अभियंता गौरव कुमार से विस्तृत जानकारी ली और शीघ्र ही बिजली आपूर्ति सामान्य किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान भाजपा नेता कैलाश मिश्रा, रामप्रकाश यादव, राजू गेंदोली आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button