सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख पुंज माताओं बहिनांे के उत्थान हित में सदैव तत्त्पर रहने वाले संगठन मातृशक्ति की प्रान्त संयोजिका दीदी डॉ. सीमा सिंह का प्रवास उरई में रहा, जिसमे नगर की समाजसेविका दीदी चंचल मिश्रा के आवास जालौन रोड पर बैठक आहूत की गई बैठक में जिले की कार्यकारिणी गठन पर चर्चा कर डॉ सीमा जी ने हर समय सभी के लिए उपलब्ध रहने, एवं उन शोषित कुंठित महिलाओं के सम्मान और स्वाबलंबी आत्मनिर्भर होने के बहुत सारे नेक कार्यो को बताया जिससे मातृशक्ति उत्थान संभव हो। जिले में सह संयोजिका दीदी चंचल मिश्रा, नगर संयोजिका दीदी रेनू शुक्ला, सह संयोजिका नगर की घोषणा की। जिला मंत्री ज्ञानेन्द्र तिवारी नरछा ने की दीदी डॉ सीमा ने सभी माताओ बहिनों को श्रीराम नाम की भगवा पट्टिका पहनाकर सभी का स्वागत सम्मान किया। डॉ सीमा का माताओं बहिनों ने भगवा पगड़ी पहनाकर सम्मान कर, वसंतोत्सव कार्यक्रम में बुद्धि प्रदाता मां सरस्वती जी को पीले पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। इस दौरान बजरंग दल के मिलन केन्द्र प्रमुख अनिकेत चतुर्वेदी, विश्व हिंदू परिषद के ब्रजेन्द्र सिंह लल्ला ठाकुर समेत अनेक माताओ के साथ विहिप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।