कोंच

मुंसिफी में अधिवक्ताओं ने सिविल जज जू डि को दी विदाई

कोंच(जालौन)। कोंच मुंसिफी में बतौर सिविल जज जूनियर डिवीजन 3 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने वाले पलाश गांगुली का स्थानांतरण प्रयागराज हो जाने पर अधिवक्ताओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर जेएम गांगुली ने अधिवक्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि स्थानीय अधिवक्ताओं ने उनके साथ बेहतर समन्वय बना कर कार्य किया जिससे वह अभिभूत हैं। कोंच की सुखद अनुभूतियों और स्मृतियों को वह हमेशा संजो कर रखेंगे।
शनिवार को मुंसिफी कोर्ट परिसर में सिविल जज जूनियर डिवीजन पलाश गांगुली के मुख्य आतिथ्य व ऐल्डर्स कमिटी के चेयरमैन संतलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में संजोए गए विदाई समारोह में अधिवक्ताओं ने जेएम गांगुली का बैज अलंकरण व माल्यार्पण कर स्वागत किया,साथ ही शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट किये। अधिवक्ताओं ने स्थानांतरित जेएम की कार्यशैली की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छोटी बालिकाओं ने साजबाज के बीच अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। संचालन नरसिंह गहरवार ने किया। इस मौके पर पूर्व बार संघ अध्यक्ष रवींद्रनाथ खरे, ओमशंकर अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, विनोद निरंजन सेता, जितेंद्र पांडेय,बृजेन्द्र वाजपेयी, संतोष खरे, राजेन्द्र कुमार, अवनीश, इंद्रजीत, उमेश व्यास, अशोक चौहान, संजीव गुर्जर,साकेत चतुर्वेदी, राजकुमार गोयल, गोपाल सौंनकिया,संदीप श्रीवास्तव, सतेंद्र श्रीवास्तव, विश्वेश शर्मा, मोहन सिंह, असित कुशवाहा, संजय सिरौठिया, अभिनीत श्रीवास्तव, रामकुमार खरे, अरुण वाजपेयी,अरुण मिश्रा, महेंद्र श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।समारोह के आयोजक व पूर्व बार संघ अध्यक्ष रवींद्रनाथ खरे ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button