कोंच(जालौन)। बीती 7 8 मई की रात नगर के मुहल्ला नया पटेल नगर में एक सेवानिवृत्त लेखपाल के घर लाखों रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी किये जाने की घटना का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर सकी है, और चोरों ने बीती रात एक मंदिर पर धावा बोलकर दान पेटी पार कर पुलिस को एक बार फिर चुनौती दे दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलिया बाई पास पर स्थित अरुण गैस एजेंसी के समीप वर्षों पुराना राजराजेश्वरी(नारायणपुरी)मंदिर है।शनिवार की देर शाम पुजारी रामखिलौने मंदिर में आरती कर मंदिर के कपाट लगाकर घर चला गया।वहीं रात के समय अज्ञात चोरों ने मंदिर में धावा बोलकर वहां रखी दान पेटी पार कर दी।सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो देखा कि दान पेटी मौके से गायब थी।आसपास खोजबीन करने पर दान पेटी समीप में ही स्थित एक खेत में पड़ी हुई मिली जिसमें लगा ताला टूटा हुआ था।पुजारी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन की और शीघ्र ही चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया।पुजारी के अनुसार दान पेटी में मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों द्वारा चढ़ौती के करीब 4 से 5 हजार रुपये थे।