को सामाजिक ज्ञान के लिए प्रशिक्षित किया
अमित गुप्ता
कालपी जालौन-शुक्रवार को आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज कालपी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक आईएएस की अध्यक्षता में आठ दिवसीय समर कैंप का समापन किया गया।इस मौके पर छात्राओं को मार्गदर्शन देकर समाजसेवी कार्यों के लिए जागरुक किया गया।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये उपजिलाधिकारी ने कहा कि छात्राओं को अपनी सोच तथा क्षमताओं के मुताबिक पढ़ाई में मेहनत करना चाहिए। इससे परिणाम अच्छे आते हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने कहा कि शासन के द्वारा बच्चियों की शिक्षा को लेकर तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
क्षेत्राधिकारी श्रीं राम सिंह,
विधायक विनोद चतुर्वेदी के प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी,
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, टरनंनगंज चौकी इंचार्ज हरिराम सिंह,बीवी इंटर कालेज उर ई के प्रधानाचार्य प्रवीण पाण्डेय,प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी ने नारी शिक्षा पर विचार साझा करते हुए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
प्रधानाचार्या नुजहत जहां ने बताया कि छात्राओं के द्वारा समर कैंप 23 तारीख से लेकर के 30 जून तक आयोजित किया गया। समर कैंप मे छात्राओं के द्वारा सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, नृत्य, गायन, वाद्य यंत्रों का ज्ञान, नाटक, रंगोली बनाना, मेहंदी, घर में पुराने और अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया। छात्राओं के हुनर तथा रंगोली देखकर एसडीएम आदि ने सराहना करते हुए प्रेरित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन ज्योति शुक्ला ने किया। नलिनी सिंह, अनीता मौर्या,संगीता,शारदा दीक्षित,रजनी पुरवार, निर्मला यादव,शिवानी गुप्ता, ममता वर्मा, जागृति,अंजला,साबरी ना, रामकुमार मिश्रा, शास्वत आदि शिक्षक तथा कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
फ़ोटो-
शिक्षका रंजना
छात्राओं राधिका,पलक ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर नाटक प्रस्तुत किया। मुस्कान,सैफी ने सरस्वती वंदना तथा पुर्वी परमार, कौशी हाशमी ने
स्वागत गीत प्रस्तुत किया। छात्राओं के द्वारा गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
फ़ोटो- समर कैंप में छात्राओं के