जालौन

ग्राम खनुआ में श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन निकाली गई भव्य शोभायात्रा

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन। श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पहले दिन ग्राम खनुआं में भक्तों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। भक्तों द्वारा भक्ति गीत पर जमकर ठुमके लगाए गए। तो वहीं महिलाओं ने कलश सिर पर रखकर गांव की परिक्रमा की।
क्षेत्रीय ग्राम खनुआं मे श्रीगौड़ बाबा मंदिर पर श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के पहले दिन श्रृद्धालु भक्तों ने कलश यात्रा में शामिल होकर कलश यात्रा को भव्य और आकर्षित बना दिया। कलश यात्रा में पारीक्षित रामू तिवारी की माताजी द्वारा पुराण को सिर पर रख कर गांव के सभी देवी देवताओं के स्थान पर ले जाया गया। तो वहीं बैंड बाजों की धुन पर बज रहे भक्ति गीतों पर श्रृद्धालुओं ने जमकर ठुमके लगाए। भगवाताचार्य पं. सुदामा प्रसाद ने कलश यात्रा के बाद श्रोत्राओ को पहले दिन की भागवत कथा का गूढ़ रहस्य श्रोताओं को श्रवण कराया। भागवत कथा का आयोजन बाबा रामदास त्यागी के सानिध्य में चल रहा है। कलश यात्रा में धीरज तिवारी, मनु गोस्वामी, आशुतोष तिवारी, बबली तिवारी, रामजी तिवारी, जीतेंद्र उर्फ लला उदैनियां, केके कुशवाहा, वैदेही शरण मिश्रा, ज्ञानसिंह, दयालू, राम मोहन तिवारी, मनोज कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button