कोंच(जालौन)। परिषदीय जूनियर स्तर की आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा सत्र 2021-22 का परिणाम गत रोज घोषित किया गया जिसमें समूचे जनपद के उत्तीर्ण 8 बच्चों में से 4 बच्चे कोंच ब्लॉक के ग्राम सुनाया स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 8 के हैं जिन्हें अब कक्षा 9 से लेकर 12 की पढ़ाई हेतु अगले चार वर्ष तक प्रतिमाह एक हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होंगे।
उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनाया की प्रधानाध्यापिका मधुकांति,सहायक अध्यापक रमेश कुमार, दिनेश नामदेव व मनु दुवे की देखरेख में प्रतिका पुत्री जगदेव,सुरभी पुत्री अजय, सक्षम पुत्र भूपेंद्र,मंगल सिंह पुत्र रविन्द्र ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय सहित अपने माता पिता व गुरुजनों का गौरव बढ़ाया।शुक्रवार को विद्यालय में प्रधानाध्यापिका व शिक्षक शिक्षिकाओं ने चारों बच्चों का मुंह मीठा कराकर आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।